काले शीशे वाली गाड़ी का कितना होता है चालान?

Image Source: pixabay

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में कारों के काले शीशे को लेकर एक आदेश जारी किया था

Image Source: pexels

जिसमें कार के फ्रंट और बैक के शीशे में 70 परसेंट विजिबिलिटी होना जरूरी है

Image Source: pexels

इसके अलावा साइड ग्लास के लिए 50 परसेंट विजिबिलिटी होना जरूरी है

Image Source: pexels

ये रूल इसलिए लाया गया, जिससे कारों का इस्तेमाल आपराधिक कामों के लिए न हो

Image Source: pexels

आइए अब आपको बताते हैं कि काले शीशे वाली गाड़ी का कितना होता है चालान

पहली बार इस रूल को तोड़ने पर 100 रुपए का चालान कटता है

Image Source: pexels

दूसरी बार रूल को तोड़ने पर 300 रुपए का चालान कटता है

Image Source: pexels

तीन बार या उससे ज्यादा रूल तोड़ने पर 300 रुपए फाइन के साथ लाइसेंस रद्द भी हो सकता है

Image Source: pexels

हालांकि राज्यों में अनुसार फाइन का चार्ज बदलता भी है, ये 100 से हजार के बीच हो सकता है

Image Source: pexels