काले शीशे वाली गाड़ी का कितना होता है चालान? सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में कारों के काले शीशे को लेकर एक आदेश जारी किया था जिसमें कार के फ्रंट और बैक के शीशे में 70 परसेंट विजिबिलिटी होना जरूरी है इसके अलावा साइड ग्लास के लिए 50 परसेंट विजिबिलिटी होना जरूरी है ये रूल इसलिए लाया गया, जिससे कारों का इस्तेमाल आपराधिक कामों के लिए न हो आइए अब आपको बताते हैं कि काले शीशे वाली गाड़ी का कितना होता है चालान पहली बार इस रूल को तोड़ने पर 100 रुपए का चालान कटता है दूसरी बार रूल को तोड़ने पर 300 रुपए का चालान कटता है तीन बार या उससे ज्यादा रूल तोड़ने पर 300 रुपए फाइन के साथ लाइसेंस रद्द भी हो सकता है हालांकि राज्यों में अनुसार फाइन का चार्ज बदलता भी है, ये 100 से हजार के बीच हो सकता है