दिल्ली के किन लोगों को मिलेंगे फॉर्म 12डी? देश की राजधानी दिल्ली अब विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है दिल्ली में वोटिंग एक ही चरण में होगा, जो 5 फरवरी को कराई जाएगी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को कर दिया जाएगा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान फॉर्म 12डी के बारे में भी जानकारी दी इस फॉर्म का इस्तेमाल 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स कर सकेंगे इस फॉर्म की मदद से उन्हें घर से ही मतदान करने की सहूलियत दी जाएगी मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपना नाम ऑनलाइन चेक किया जा सकता है इसके अलावा पोलिंग स्टेशन की डिटेल और बीएलओ का नंबर भी ऐप में मिलेगा कोई भी दिक्कत होने पर वोटर्स को सी-विजिल ऐप पर शिकायत करनी होगी