दिल्ली में रोजाना कई लाख लोग मेट्रो से सफर करते हैं

इनमें से कुछ ऐसे हो जो रोज मेट्रो से ही ऑफिस या कॉलेज जाते हैं

क्या दिल्ली मेट्रो के लिए भी कोई डेली पास होता है?

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दो तरीके हैं

पहला टिकट खरीदकर सफर करना, जो वनटाइम होता है

जो लोग रोज सफर करते हैं वो मेट्रो पास बनवा सकते हैं

इसे आम भाषा में दिल्ली मेट्रो कार्ड कहते हैं

यह कार्ड मेट्रो स्टेशन पर 150 रुपये में बन जाता है

इस कार्ड को रिचार्ज भी किया जा सकता है, जिसकी मिनिमम वैल्यू 100 होती है

इस कार्ड के इस्तेमाल से सफर भी टिकट के मुकाबले सस्ता होता है