भीषण गर्मी के चलते काफी लोगों के घर में एसी लगा हुआ है

अगर आपके घर में डेढ़ टन का एसी लगा हुआ है

तो आइए जानते हैं पूरी रात एसी चलाने पर आपका कितना बिल आएगा

आपका एसी कितनी बिजली खाता है ये एसी की पावर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है

एसी के जितने ज्यादा स्टार होंगे उतनी ही बिजली एसी कम खाएगा

डेढ़ टन का 5 स्टार एसी 840 वाट बिजली प्रति घंटा खाता है

ऐसे में रात भर एसी चलाने पर 6.4 यूनिट की बिजली खर्च होगी

अगर 5 स्टार एसी की बात करें तो 1.5 टन का 5 स्टार एसी 9 यूनिट बिजली खाएगा

इसके अलावा अगर आप एसी को ज्यादा टेंपरेचर पर चलाते हैं

तो आपकी बिजली कम खर्च होगी.