आजकल लगभग हर एक घर में गैस चूल्हे का इस्तेमाल हो रहा है

देश के लगभग सभी लोग इसी पर खाना बनाते हैं

देश में कुछ जगह तो पाइपलाइन के जरिए गैस मिलती है

लेकिन देश के अधिकांश हिस्सों में आज भी एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल होते हैं

कभी कोई घर में खाना बना रहा हो और बीच में गैस सिलेंडर खत्म हो जाए

ऐसी परेशानी हो उससे पहले समझ लें, सिलेंडर खत्म होने वाला है

गैस जलाने पर वह नीले रंग की नजर आती है

जब सिलेंडर खत्म होने लगता है तो गैस हल्की पीले रंग की जलने लगती है

दूसरा तरीका, सिलेंडर के आसपास थोड़ी बदबू भी आने लगे तो समझ जाए

गैस जलाने के तुरंत बाद ही हल्का काला धुआं उठता दिखें तो समझ जाए सिलेंडर खत्म होने वाला है