मोबाइल फोन तो आज कल के समय में हर किसी की जरूरत है

मोबाइल फोन आपको हर घर में देखने को मिल जायेगा

इस्तेमाल करते हुए बैटरी खत्म हो तो इसे सभी चार्ज में लगते हैं

हर कोई यूट्यूब तो कोई फेसबुक-इंस्टाग्राम रिल्स देखने में बिजी होता है

मगर क्या आपको ये जानकारी है कि स्मार्टफोन चार्ज करने पर कितनी बिजली यूनिट खर्च होती है

आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं

फास्ट चार्जिंग चार्जर से फोन चार्ज करने में 0.20 KWH की खपत होती है

वहीं ज्यादा देर ने चार्ज होने पर 0.15 KWH बिजली खर्च होती है

इसके साथ ही आईफोन को एक घंटे चार्ज करने में 0.005KWh बिजली की खपत होती है

ज्यादा MH वाली बैट्री एक साल में लगभग 6 से 7 यूनिट बिजली की खपत करता है