गर्मियां आते ही लोगों को ए.सी. की याद सताने लग जाती है

लेकिन एयर कंडीशनिंग आपके बिजली के बिल पर भी असर डालता है

बिजली का बिल ए.सी. की टाइप और कैपेसिटी पर डिपेंड करता है

क्या आपको पता है कि एक टन का एसी. एक घंटे में कितनी बिजली यूज करता है

अगर आपके एरिया में बिजली 7 रुपए प्रति यूनिट है तो कितनी बिजली यूज होगी

एक टन क्षमता वाला ए.सी. कुल 1000 वाट पावर कंज्यूम करेगा

यानी वह एक घंटे में औसतन एक यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है

तो 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से एक घंटे का बिल करीब 7 रुपए हुआ

इसी तरह रोजाना 6 घंटे लगातार ए.सी. चले तो महीने में 180 यूनिट खर्च होगी

7 रुपए यूनिट से इसका बिल करीब 1260 रुपए आए