एसी का इस्तेमाल खासकर गर्मियों के मौसम में ज्यादा किया जाता है

ऐसे में आपका बिजली बिल भी अधिक आने लगता है

अगर आपके घर में 1 टन का एसी है

या इस एसी का इस्तेमाल आप दिन में 8 घंटे करते हैं

तो एक महीने में लगभग 210 यूनिट बिजली की खपत होगी

अलग-अलग जगहों पर बिजली की दाम अलग होती है

ऐसे में अगर आपके एरिया में 7 रुपये यूनिट बिजली है

तो केवल एक एसी का बिजली बिल महीने में 1470 रुपये आएगा

अगर आपके पास 5-स्टार रेटिंग वाला 1.5-टन स्प्लिट एसी है

तो इस एसी को दिन में 8 घंटा चलाते हैं तो लगभग 360 यूनिट बिजली की खपत करेगा.