भारतीय रेलवे में रोजाना लोग भारी संख्या में सफर करते है

इसे लम्बे सफर के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है

आप ने भी ट्रेन में सफर किया होगा और इस दौरान चेन पुलिंग भी देखा होगा

क्या आपको पता है चेन पुलिंग के बाद कैसे पता चलता है

कि किस कोच में चेन खींची गई है आइए जानते है

हर डिब्बे में एक लिवर होता है और वो ब्रेक और जंजीर से जुड़ा होता है

जब किसी डिब्बे से जंजीर खींची जाती है

तो वो लिवर घूम जाता है और ब्रेक लग जाता है

उसी लिवर का पोजिशन देखने के बाद

पता चलता है कि चेन किस डिब्बे से खींची गई है