पन्ना में हीरा खोदने के लिए कैसे मिलता है लाइसेंस? मध्य प्रदेश का पन्ना शहर अपने हीरे के लिए काफी फेमस है यह जिला पुराने समय से ही हीरा का खनन केंद्र रहा है अधिक मात्रा में खनन के चलते अब यहां हीरे का भंडार कम हो रहा है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पन्ना में हीरा खोदने के लिए कैसे मिलता है लाइसेंस? जिसको हीरे का खनन करना है उनको पहले जिला हीरा कार्यालय में आवेदन देना होता है उसमें आधार कार्ड, दो फोटो और 200 रुपये जमा करना होता है इसके बाद कार्यालय से पटवारी और अन्य विभागों से इसके बारे में जानकारी मांगी जाती है जानकारी मिलने के बाद एक एरिया को ग्रेवल मिलने तक खुदाई के लिए दे दी जाती है हीरा खनन शहर की आदिवासी आबादी के लिए उनके आय का एक साधन है