IP address किसी भी डिवाइस का यूनिक एड्रेस होता है

इसका पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है

इसे इंटरनेट पर जुड़े किसी डिवाइस का पता लगाया जाता है

IP एड्रेस यूनिक नंबर का एक पूरा सेट होता है

यह 2 तरीके का होता है 1. लोकल आईपी एड्रेस 2. पब्लिक आईपी एड्रेस

पब्लिक आईपी एड्रेस का पता गूगल से आसानी से लगाया जा सकता है

आपको Google पर जाकर वहां What is my IP टाइप करने से आईपी एड्रेस जान सकते हैं

लेकिन लोकल आईपी एड्रेस के लिए अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल होता है

Windows, Mac, iOS और Android डिवाइस पर आईपी एड्रेस का पता अलग अलग तरीकों से लगाया जाता है

आप अपने डिवाइस के मेन्यू में जाकर इंटरनेट के अंदर ip एड्रेस का पता लगा सकते हैं