लोगों को पालतू जानवर रखने का शौक होता है

बड़ी समस्या तब होती है जब वे घर छोड़कर कहीं जा रहे हो

रेलवे ने इस समस्या के लिए खास इंतजाम किया हुआ है

कुत्ते को डॉग बॉक्स में रखकर सेकंड क्लास लगेज और ब्रेक वैन में ले जाया जा सकता है

ट्रेन से कुत्ते को फर्स्ट क्लास एसी कोच में ले जा सकते हैं

उसके लिए 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूपे को बूक करना पड़ेगा

एसी सेकंड क्लास एसी चेयर कार और एसी 3 स्लीपर क्लास में नहीं ले जा सकते.

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में पालतू कुत्ते को नहीं ले जा सकते

एक पीएनआर नंबर पर एक ही जानवर ले जा सकते हैं

रेलवे की ओर से प्रति डॉग 60 किलोग्राम के हिसाब से लगेज चार्ज लिया जाता है