भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है

प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचता है

रेलवे के जरिए पार्सल करना एक अच्छा और सस्ता विकल्प होता है

चलिए जानते हैं पार्सल करने की प्रक्रिया

ट्रेन से पार्सल करने के लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा

वहां अपको पार्सल काउंटर पर पार्सल से संबंधित जानकारी दी जाएगी

अपना सामान आप अच्छे से पैक करें

पार्सल पर आपका नाम, पता और प्रारंभ से अंतिम स्टेशन का नाम लिखें जाते है

वजन और दूरी के अनुसार रेलवे से सामान भेजने के किराए होते हैं

एक फार्म भरवाया जाता है जिसकी एक कॉपी पार्सल पर और दूसरी आपके पास होता है.