इन लोगों को मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ

परिवार के पास खुद का पक्का घर नहीं होना चाहिए

परिवार की एनुअल इनकम 3 लाख से 18 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए

महिला मुखिया या संयुक्त नाम से घर खरीदने पर परेफरेंस मिलती है

योजना का लाभ केवल पहली बार घर खरीदने वालों को मिलता है

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को परेफरेंस दी जाती है

EWS और LIG के लोगों को शामिल किया जाता है

योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलता है

दिव्यांग और सीनियर सिटीजन को भी इस योजना में परेफरेंस दी जाती है

एप्लिकेंट की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए