पैट्रोल और शराब पर सरकार क्यों नहीं लगाती है GST? जीएसटी का मतलब माल एवं सेवा टैक्स है जीएसटी सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है पैट्रोल और शराब पर सरकार ने अभी तक जीएसटी लागू नहीं किया है आइए जानते हैं कि पैट्रोल और शराब पर सरकार जीएसटी क्यों नहीं लगाती है पैट्रोल और शराब राज्य सरकारों के लिए राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है इन पर लगने वाले उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) से प्राप्त करती हैं इन्हें जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो राज्यों की आय में कमी हो सकती है पैट्रोल और शराब पर कराधान राज्यों को अपनी वित्त-संबंधी बनाए रखने मे मदद करता है इन वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने पर सरकार अभी तक सहमत नहीं हुई है