हीरा खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? अगर आप हीरा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप जल्दबाजी करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है आप हीरा खरीदने जा रहे हैं तो चार बातों का जरूर ध्यान रखें सबसे पहले आप हीरे के कट को ध्यान से देखें, यह 3 तरह का होता है पहला प्रपोर्शनल दूसरा शैलो और तीसरा कट होता है डीप इसके बाद आप हीरे की कलर से पहचान कर सकते हैं, क्योंकि इसके ज्यादा कलर नहीं होते हैं जो हीरा जितना साफ होगा वह आपको उतना महंगा मिलेगा, यह होती है हीरे की क्लैरिटी अगर आप सबसे बेहतरीन हीरे की तलाश कर रहे हैं तो आपको इंटरनली फ्लॉलेस ग्रेड देखना चाहिए आखिरी पर आता है कैरट यानी हीरे का साइज, इससे भी हीरे की पहचान होती है