IRCTC का कौन-सा टिक जल्दी होता है कंफर्म?

भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं

ट्रेन में यात्रा करने के लिए बहुत से लोग पहले ही बुकिंग करवा लेते हैं

ऐसे में जनरल वेटिंग लिस्ट यानी GNWL के कंफर्म होने का चांस सबसे ज्यादा होता है

रेलवे के नियमों के मुताबिक सामान्य रिजर्वेशन से बुक की गई टिकट को पहले कंफर्म किया जाता है

इसके बाद तत्काल कोटे से की गई वेटिंग टिकट को कंफर्म किया जाता है

सामान्य तरीके से जो लोग टिकट बुक करते हैं और उनकी वेटिंग आ जाती है

उस वेटिंग टिकट पर सफर किया जा सकता है

लेकिन ऑनलाइन तत्काल कोटे में बुक की गई टिकट अगर वेटिंग में आती है

वह चार्ट बनने पर कंफर्म नहीं होती और कैंसिल हो जाती है