जब भी आप नेशनल हाईवे पर चलते है तो टोल देखने को मिलता है

टोल पर लंबी लंबी लाइनों से बचने के लिए फास्टैग शुरू किया गया

लेकिन क्या आप जानते हैं टोल प्लाजा के पास सड़क पर एक पीली लाइन खींची होती है

पीली लाइन टोल से 100 मीटर की दूरी पर रहता है

ये पीली लाइन बताती है कि कहां तक गाड़ियों की लाइन लगाई जा सकती है

अगर उस लाइन के बाहर गाड़ी खड़ी होती है तो वह गलत माना जाता है

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार

किसी भी टोल पर 3 मिनट तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा

टोल प्लाजा वाले 2 मिनट 50 सेकंड तक इंतजार करा सकते है

अगर उससे ज्यादा देर होती है तो बिना टोल दिए जा सकते है