स्टूडियो अपार्टमेंट, इस शब्द का नाम आपने सुना होगा

भारत के मेट्रो सिटीज में स्टूडियो अपार्टमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है

ऐसे घर ज्यादातर वैसे लोग खरीदते हैं जो अकेले रहते हैं

स्टूडियो अपार्टमेंट वाले घर में एक ही छत के नीचे सब होता है

एक बड़े से हॉल में एक तरफ बेड लगा होगा और एक तरफ सोफा लगता है

यहीं आपको ओपन किचन मिल जाएगा और साथ में बालकनी भी अटैच होती है

इस घर में घर का कोना-कोना आपकी आंखों के सामने होता है

ऐसे घर दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव और बेंगलुरु जैसे शहरों में ज्यादा प्रचलित हैं

स्टूडियो अपार्टमेंट एक आदमी के लिए बेस्ट ऑप्शन है

यहां बिजली कम खर्च होगी और कंजस्टेड भी महसूस नहीं होगा