भारतीय रेल से रोज लाखों लोग सफर करते हैं

गर्मियों में अधिकतर लोग एसी कोच में जाना पसंद करते हैं

सवाल यह उठता है कि आखिर फर्स्ट एसी में ऐसा क्या खास होता है

जिसके चलते यह कोच बाकियों से अलग और महंगी टिकट के साथ मिलता है

एसी थर्ड और सेकेंड एसी कोच जैसा ही फर्स्ट एसी में भी होता है

इस कोच में प्राइवेट स्पेस और कम सीटें होती है

इस कोच में गेट प्राइवेसी के लिए गेट भी होते हैं

फर्स्ट क्लास एसी वालों का खाना ट्रेन में ही बनाया जाता है

इस कोच की सीट बाकी कोच की सीटों से चौड़ी और आरामदायक होती है

इन सभी सुविधाओं और खाने के चार्जस टिकट में ही जुड़े होते हैं