एलआईसी यानी जीवन बीमा निगम एक प्रकार की पॉलिसी है

इस पॉलिसी में हम किसी इंसान का बीमा करवाते हैं

यह पॉलिसी हर वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करती है

जानिए अगर हम अपनी पॉलिसी में 5 बार किस्त न भरे को क्या होगा

कई बार हम किस्त समय पर नहीं भर पाते, इसमें चिंता की जरूरत नहीं है

LIC एक ग्रेस पीरियड सेवा देता जिसके अंतर्गत हम अपनी किस्त का भुगतान कर सकते हैं

इस ग्रेस पीरियड के दौरान भी पेमेंट न की जाए, तो फाइन भरना पड़ता है

अगर ड्यू डेट निकलने के बाद भी भुगतान न हुआ तो आपकी एलआईसी प्रीमियम लैप्स कर दी जाएगी

इसके बाद यदि आपको LIC वापस रिन्यू करवानी हो तो इंटरेस्ट भरने के बाद ऐसा हो सकता है

हर बीमाधारक का इंटरेस्ट रेट और ग्रेस पीरियड अलग-अलग होता है