कई लोगों की आदत होती है

जैसे ही स्मार्टफोन की बैटरी 50% से कम होने लगती है

उन्हें फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ती है

आइए जानते हैं कि 10, 20 या 0 पर्सेंट मोबाइल को चार्ज कब लगाना चाहिए?

बैटरी को चार्ज करने के लिए पूरे 0% तक खत्म होने का इंतज़ार न करें

फोन को 0% तक पहुंचने देना बैटरी की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है

फोन को 20% होने पर ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए

20 से 80% तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है

अक्सर लोग अपने फोन को 100% तक चार्ज कर लेते हैं

ऐसे में फोन को 100% तक चार्ज करने से बचें