तेल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में यूज किया जाता है

तेल कई प्रकार के होते हैं, लोग अपनी पसंद का तेल इस्तेमाल करते हैं

जानिए बोतल वाला तेल और पैकेट वाले तेल में से सस्ता कौन सा तेल होता है

सबसे पहले तो जान लीजिए हर तेल के दाम अलग होते हैं

कुछ कुकिंग ऑयल सस्ते होते हैं लेकिन सेहत के लिए हानिकारक होते है

तेल की प्राइसिंग भी उसकी क्वांटिटी के अनुसार की जाती है

आमतौर पर पैकेट वाला तेल बोतल के मामले में सस्ता मिलता है

पैकेट वाला तेल की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं दी जाती है

बोतल वाला तेल थोड़ा महंगा साथ ही अच्छी क्वालिटी का होता है

बोतल वाले तेल की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहती है