भारत में आधार कार्ड 28 जनवरी 2009 को लॉन्च हुआ था

भारत में आधार कार्ड सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने लॉन्च किया था

पहला आधार कार्ड एक मराठी महिला का बना था

जिनका नाम रंजना सोनवने है

रंजना उत्तरी महाराष्ट्र के एक गांव टेंभली की रहने वाली हैं

उन्हें 78247431***** आधार नंबर दिया गया था

रंजना का नाम भारत के इतिहास में दर्ज हो गया

हालांकि आधार प्रोजेक्ट अब देश के हर कोने में पहुंच चुका है

देश में अब तक 135 करोड़ से अधिक लोगों ने आधार कार्ड बनवा चुके हैं

आधार कार्ड भारत में पहचान पत्र के रूप इस्तेमाल किया जाता है