किन लोगों का बनता है सफेद राशन कार्ड

राशन कार्ड की जरूरत कई जगहों पर होती है

इसका का इस्तेमाल पहचान के लिए भी किया जाता है

जैसे बैंक,स्कूल,राशन दुकान,कोर्ट और सरकारी दफ्तरों में होती है

भारत सरकार के 4 प्रकार के राशन कार्ड होते हैं

जिनकी पहचान अलग-अलग रंगों से होती है

इनमें नीला,गुलाबी,सफेद और पीला कार्ड शामिल होते हैं

सफेद राशन कार्ड आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों को जारी किया जाता है

जिन्हें सरकारी आर्थिक सहायता वाले अनाज की कोई जरूरत नहीं होती है

यह राशन कार्ड कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है