भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

जब भी कोई ट्रेन से सफर करता है तो टिकट कराना होता है

टिकट कराने के तुरंत बाद सीट जानकारी तुरंत मिल जाती है

लेकिन फर्स्ट एसी की टिकट बुक करते समय सीट का अलॉटमेंट नहीं होता है

फर्स्ट एसी में अलग अलग केबिन होते हैं

कुछ केबिन में दो तो कुछ में चार ही सीट होती है इसे क्यूब भी कहा जाता है

क्यूब में कपल या एक साथ दो लोग सफर कर सकते हैं

ऐसे में जिस तरह टिकट बुक होती है उसके हिसाब से उन्हें सीट अलॉट की जाती है

अलग अलग प्रेफरेंस के हिसाब से टिकट दी जाती है

इसलिए फर्स्ट एसी की टिकट प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए टिकट दी जाती है