उत्पन्ना एकादशी का व्रत शुक्रवार, 08 दिसंबर
2023 को है.


एकादशी के दिन तुलसी का प्रयोग करने से श्रीहरि
प्रसन्न होते हैं.


विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है. इसलिए इसे विष्णु
प्रिया कहा जाता है.


लेकिन एकादशी के दिन आपको तुलसी से जुड़ी इन
गलतियों को करने से बचना चाहिए.


एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए और न ही
स्पर्श करना चाहिए.


ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी भी विष्णु जी
के लिए व्रत रखती है.


ऐसे में तुलसी को जल देने या स्पर्श करने से उसका व्रत
खंडित हो जाता है.


भगवान विष्णु को चढ़ाने के लिए तुलसी पत्ते एक
दिन पहले ही तोड़ लें.


एकादशी के दिन तुलसी के पास संध्या में
दीपक जरूर जलाएं.


इसका भी ध्यान रखें कि, काले वस्त्र पहनकर एकादशी के दिन
तुलसी पूजन नहीं करें.