मकर संक्रांति और पतंग का काफी पुराना रिश्ता है यह त्योहार हिंदू धर्म में बहुत खास है, इस दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं इस त्यौहार में खास बात यह है कि हर धर्म के लोग एक साथ पतंग उड़ाकर पतंगबाजी करते हैं साथ ही आपस में ही पतंग काटकर एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं मकर संक्रांति के दिन पूरा आसमान आपको रंग-बिरंगा दिखेगा और चारों तरफ पतंग नजर आएगी आपको पता है मकर संक्रांति को पतंग का त्यौहार भी कहा जाता है वहीं मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाना शुभ भी माना जाता है इसलिए हर घर में बच्चे और बड़े पतंग उड़ाते हैं आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के पीछे की परंपरा क्या है मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है धार्मिक महत्व की बात करें तो इसका संबंध भगवान राम से बताया जाता है वहीं वैज्ञानिक कारण की बात करें तो पतंग उड़ाने का संबंध स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है.