गुरुवार को यूपी में पहले चरण का मतदान हुआ

58 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई

इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में थे

11 ज़िलों में शाम 6 बजे तक 60.17 फीसदी मतदान हुआ

बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के सभी सीटों पर उम्मीदवार थे

इस चरण में समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवार थे

SP के सहयोगी RLD के 29 और NCP का एक उम्मीदवार था

2017 में पहले चरण में 58 में से 53 सीटों पर BJP जीती थी

SP-BSP को 2-2 सीटें और RLD को 1 सीट मिली थी

इस बार कोरोना के चलते चुनावों में काफी कुछ बदलाव किया गया है