तेंदुए के आतंक के खौफ में जी रहे उत्तराखंड के लोग



पौड़ी में दो तहसीलों के 33 गांव के 25 हजार लोग खौफ में जी रहे



प्रशासन ने शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए लगा दिया कर्फ्यू



33 गांवों में दो दिनों तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद



पिछले कुछ दिनों में ही 6 लोगों की चली गई जान



डार के मारे ग्रुप में काम पर जा रहे हैं लोग



जिला प्रशासन ने बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की दी सलाह



तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह लगाए गए पिंजरे



वन विभाग की टीम हथियारों के साथ गांवों में कर रही है गस्त



पिछले साल से 15 अप्रैल तक तेंदुआ बाघ ने 43 लोगों की ले ली जान



121 लोग हो चुके हैं गंभीर रूप से घायल



मरने वालों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चों की है संख्या