उत्तराखंड प्रशासन की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है प्रदेश की सीनियर आईएएस अधिकारी मनीषा पवार वीआरएस का आवेदन उत्तराखंड सरकार को दिया है मनीषा पवार का वीआरएस लेने की खबर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई हैं खबरों के मुताबिक आईएएस मनीषा पवार पिछले कई महीनों से बीमार चल रही हैं मनीषा पवार 1990 बैच की तेज तर्रार और जुझारू आईएएस अधिकारी हैं मनीषा पवार इन दिनों उत्तराखंड में पर मुख्य सचिव पद पर सेवा दे रही है उनके पास उद्योग विभाग, श्रम विभाग, सहित कई अन्य विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है साल 2019 में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मनीषा पवार को गुड गवर्नेंस के लिए सम्मानित भी किया था मनीषा पवार के पति उमा कांत पवार भी 2017 में 9 वर्षो की सेवा छोड़कर वीआरएस ले लिया था मनीषा पवार की सेवा पूरा होने में अभी चार साल बाकी है