उत्तराखण्ड की भूमि देवी-देवताओ के नाम और उनके क्रियाकलापो से जानी जाती है ऐसा ही एक स्थान है सीतावनी पूरे भारत में शायद यही एक मंदिर है जहा माता सीता अपने दोनों पुत्रो के साथ विराज मान है इसी जंगल के बीच मे वह स्थान जहाँ सीता माता ने लव-कुश को जन्म दिया भगवान राम भी सीता माता के साथ यहाँ तीन माह रहे उनके यहाँ रहने पर सीता जी ने एक शिवलिंग स्थापित करवाया जो आज भी मौजूद है दूर-दूर से लोग यहाँ दर्शन के लिए आते है