सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव अभियान मेंऑगर मशीन के हिस्से बाहर निकाल लिए गए हैं



सुरंग के ऊपर से की जा रही वर्टिकल ड्रिलिंग 36 मीटर तक पहुंच गयी है



नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑगर मशीन के हिस्सों को काटकर निकाल दिया गया



जानकारी दी गई कि ऑगर मशीन का हेड पाइप के अंदर फंसा हुआ था. उसे भी हटा दिया गया है



मशीन के ‘हेड’ को निकालने के लिए कुल 1.9 मीटर पाइप को भी काटना पड़ा



इसके बाद 220 मिमी, 500 मिमी और 200 मिमी लंबी यानी कुल 0.9 मीटर लंबी पाइप डाली गई.



आगे 'रैट माइनिंग' तकनीक से हाथ से मलबा साफ किया जाएगा



अगर कहीं सरिया या गर्डर या अन्य प्रकार की मुश्किलें आयीं तो मशीन से उसे काटा जाएगा



हॉरिजंटल ड्रिलिंग के बाद ने वर्टिकल ड्रिलिंग जारी है जो 36 मीटर तक पहुंच गयी



पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्र ने सोमवार को सिलक्यारा पहुंचे और जायजा लिया