उत्तराखंड में बना कैंची धाम मंदिर है बहुत लोकप्रिय बाबा नीम करोली के दर्शन करने आते हैं देश विदेश से लोग नीम करोली महाराज को माना जाता है कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार यहां हनुमान जी का है एक मंदिर परिसर में ही बनाया गया है बाबा नीम करोली का मंदिर और प्रार्थना कक्ष बाबा के भक्तों में बड़े बिजनेस मेन और एक्टर हैं शामिल स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स हैं बाबा के भक्त एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स आध्यात्मिक यात्रा के लिए आए थे भारत बाबा के आश्रम से ही मिला था एप्पल के Logo का आइडिया करौली बाबा बड़े चाव से खाया करते थे सेब इस वजह से स्टीव ने अपनी कम्पनी के लोगो के लिए चुना कटा हुआ एप्पल