वाणी कपूर बेस्टी अनुष्का रंजन की संगीत सेरेमनी में मिंट ग्रीन करल का लहंगा पहने नजर आईं. जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

वाणी कपूर ने अपने लुक को हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है. बिंदी और खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया.

वाणी कपूर का ये लहंगा ज्यादा हैवी नहीं है लेकिन बेहद खूबसूरत है. इस लहंगे में वाणी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

वाणी कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आईं

वाणी कपूर और अनुष्का रंजन की प्यारी सी स्माइल ने महफिल लूट ली.

वाणी कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. वहीं अनुष्का रंजन के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है.

वाणी कपूर की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन 21 नवंबर को आदित्य सील के संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी

अनुष्का रंजन की प्री-वेडिंग सेरेमनी में वाणी कपूर ने नशे सी चढ़ गई सॉन्ग पर जमकर डांस किया.

alt='ABP Live' title='ABP Live'


ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमरस कैसे दिखना है कोई वाणी कपूर से सीखे