शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी के व्रत से सभी कार्यों में सफलता मिलती है.

ये व्रत सुहागिन महिलाएं करें तो उत्तम फल प्राप्त होता है. वैसे कोई भी इन्हें कर सकता है.

व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ करना चाहिए. दुख और परेशान मन से लक्ष्मी जी के व्रत न करें.

शुक्रवार के दिन से ही व्रत की शुरुआत करें. व्रत से पहले 11 या 21 व्रत की मन्नत रखनी पड़ती है.

व्रत के दिन शाम के समय मां को भोग लगाने के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.

व्रत विधि शुरू करते समय लक्ष्मी स्तवन का एक बार पाठ अवश्य करें.

इस दौरान श्री यंत्र की पूजा भी अवश्य करें. मां की मूर्ति के पीछे इसे रखें.

श्री यंत्र की पूजा के बाद माता रानी की पूजा करें.

व्रत के दिन मां को गाय के दूध से बनी चावल की खीर का भोग लगाएं.

अगर खीर नहीं बना पाते तो सफेद मिठाई या फिर बर्फी का भोग लगाएं.