फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है इस महीने लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं आज वैलेंटाइन डे है और यह खास दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत स्पेशल होता है वेलेंटाइन डे पर कई सेलेब्स ने शादी तक की है मंदिरा बेदी और राज कौशल ने आज ही के दिन सात जन्मों तक साथ निभाने का फैसला लिया था अरशद वारसी- मारिया गोरेट्टी ने आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे राम कपूर- गौतमी गाडगिल ने 14 फरवरी 2003 को शादी की थी संजय दत्त- रिया पिल्लई ने भी वेलेंटाइन के दिन शादी की थी रुसलान मुमताज और निराली मेहता ने 14 फरवरी 2014 को शादी की थी