8 महीने में इस देसी क्रूज को तैयार
किया गया है


यह क्रूज वाराणसी में गंगा की लहरों पर पर्यटकों को
‘काशी दर्शन’ कराएगा


यह क्रूज वाराणसी में चलने वाले लक्जरी क्रूज
‘अलकनंदा’ से भी बड़ा है


इसके किराए की करें तो इसका
किराया अलकनंदा क्रूज से आधा है


यह देसी क्रूज लक्जरी सुविधाओं से लैस होगा और इसे तैयार करने
वालों ने इसका नाम श्री विश्वनाथम रखा है


इस क्रूज में एक बार में 120 यात्री
सफर कर पाएंगे


यह क्रूज दो फ्लोर
का है


ग्राउंड फ्लोर फुली एसी होगा जबकि सेकेंड फ्लोर पर
ओपन रूफ टॉप जैसी व्यवस्था होगी


इसके अलावा इसमें बायो टॉयलेट
की व्यवस्था भी है


पर्यटक इस क्रूज से सुबहबनारस के साथ शाम को काशी
दर्शन और घाटों के दीदार कर पाएंगे