वर्तमान समय में देश के 14 अलग-अलग रूटों पर चल रही वंदे भारत ट्रेन



ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलती हैं और यात्रा के लिए काफी आरामदायक हैं



पूरे देश में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का सरकार का प्लान है



सबसे पहले 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच ये ट्रेन चली



इसके बाद नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा फिर गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस चली



फिर नई दिल्ली से अंदौरा, चेन्नई-मैसूरु, नागपुर-बिलासपुर के बीच इस ट्रेन को चलाया गया



वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इनके बाद नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम



मुंबई- सोलापुर, मुंबई- शिरडी, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयम्बटूर और अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच चल रहा है



वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर कोच भी सरकार लाने के प्लान में है



जल्द ही भारत में स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन दिखेगी