अमूमन सभी लोग मरने से डरते हैं

दुनिया में लोग मृत्यु पर शोक मनाते हैं

मगर भारत के एक राज्य में मृत्यु को लेकर अलग नज़रिया है

वाराणसी में मृत्यु एक उत्सव है

यहां लोग देश विदेश से मृत्यु का इंतजार करने आते हैं

वाराणसी की इस जगह को मुमुक्षु भवन कहा जाता है

यह भवन वाराणसी में साल 1920 के दशक से मौजूद है

यहां कई लोग रहकर मृत्यु का इंतजार करते हैं

कहा जाता है कि यह धरती भगवान शिव की है

मृत्यु को प्राप्त करने वाले इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है