भारत में कई हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिर है



कुछ ऐसे मंदिर भी है जो आजतक रहस्यमयी बने हुए है



वाराणसी में काशी विश्वनाथ के अलावा कई देवी- देवताओं के मंदिर है



इनमें से एक रत्नेश्वर महादेव मंदिर है



जो मणिकर्णिका घाट पर स्थित है



जो साल में 8 महीने पानी में डूबा रहता है



जिस कारण उसमें पूजा नहीं होती है



मंदिर का निर्माण अद्भुत शिल्प कला के आधार पर किया गया है



रत्नेश्वर महादेव मंदिर सालो से 9 डिग्री एंगल पर झुका हुआ है



भारतीय पुरातत्व विभाग के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था