वरुण धवन आज पत्नी नताशा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए दोनों हाथ में हाथ डालकर चलते हुए नजर आए वरुण ने इस मौके पर डाउन शोल्डर शर्ट पहन रखी थी जिसमें वरुण काफी कूल नजर आ रहे थे नताशा ने पैरट कलर का आउटफिट पहन रखा था और काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं वरुण ने एयरपोर्ट पर काला मास्क लगा रखा था वरुण और नताशा आपस में बातचीत कर रहे थे नताशा ने एक खूबसूरत सा हेयरस्टाइल भी बना रखा था वरुण और नताशा एक साथ परफेक्ट नजर आ रहे थे वहीं वरुण ने एक सफेद कैप भी पहन रखी थी बाद में वरुण और नताशा गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए