दिव्या अग्रवाल के विवादों से तो हर कोई वाकिफ है, स्लाइड्स के जरिए जानें वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिव्या का जन्म 1992 में 4 दिसंबर को हुआ था दिव्या ने स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की थी दिव्या ने उसके बाद सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी में एकडमिशन लिया इस कॉलेज से दिव्या ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की उसके बाद दिव्या ने कैनेडियन यूनिवर्सिटी, दुबई से पत्रकारिया में मास्टर्स की डिग्री ली दिव्या ने एमटीवी स्पिल्ट्सविला से अपने करियर की शुरुआत की थी पेशे से दिव्या एक्ट्रेस, मॉडल, एंकर और डांस कोरियोग्राफर हैं दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतकर पॉपुलैरिटी हासिल की दिव्या ने टेरेंस लुईस डांस एकेडमी से डांस की ट्रेनिंग ली है