दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन की दरगाह में बुधवार को वसंत उत्सव मनाया गया

यहां मजार पर पीली चादर चढ़ाई गई

पूरी दरगाह और आसपास का इलाका पीले सरसों और गेंदें के फूलों से महक उठा

उत्सव में भाग लेने न केवल मुस्लिम बल्कि हिन्दू और विदेशी सैलानी भी पहुंचे थे

दरगाह पर आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला

हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं के साथ बड़े बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे

800 साल पहले निजामुद्दीन दरगाह में वसंत उत्सव मनाने की परंपरा शुरू हुई थी

इस दिन यहां सबकुछ पीले रंग में रंगा होता है

दरगाह पर हरी चादर की जगह पीली चादर चढ़ाई जाती है

हजरत निजामुद्दीन को खुश करने के लिए उनके अनुयायी आमिर खुसरो ने इस परंपरा की शुरुआत की थी.