कबूतर का घर में बार-बार आना या फिर घोंसला बनाना दुर्भाग्य लाता है. अक्सर कबूतर घर की बालकनी, छत या एसी पर घोंसला बना लेते हैं. घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना का मतलब माना जाता है कि वो घर में दुर्भाग्य लेकर आया है. इसलिए उसके घोंसले को जितना जल्दी हो सके हटा दें. घोंसला बनाने का असर घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति पर पर पड़ता है. घर के सदस्यों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.