पूर्व दिशा में मेन गेट होने से
सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है


उत्तर दिशा में घर खिड़की और
दरवाजे होना शुभ माना गया है


बेडरूम की दीवारों पर
हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए


घर में मुरझाये फूल नहीं रखने चाहिए



उत्तर-पश्चिम दिशा में बेडरूम होने
पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता रहती है


पश्चिम दिशा में रसोईघर या
टॉयलेट होने से वास्तु दोष नहीं हो


दक्षिण दिशा खाली स्थान, शौचालय आदि नहीं
होना चाहिए इस स्थान पर भारी सामान रख सकते हैं


उत्तर दिशा में घर की बालकॉनी और
वॉश बेसिन का होना भी अच्छा है


उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) और दक्षिण-पश्चिम दिशा में
मिट्टी से बनी प्रतिमाएं रखना शुभ होता है


उत्तर-पूर्व दिशा जल का स्थान माना गया है