इस पौधे को घर में लगाने से दूर होता है वास्तु दोष



साथ ही घर में लाता है सुख-समृद्धि और खुशहाली.



शंखपुष्पी पौधा भगवान विष्णु को प्रिय बताया गया है.



गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उनको शंखपुष्पी के फूल अर्पित किए जाएं तो घर परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा होती है.



इसके नीले फूल भगवान विष्णु की हर पूजा में शुभ माने जाते हैं.



सफेद फूल अगर चढ़ाए जाए तो विष्णु जी के साथ लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है.



यह बेल की तरह होते हैं और इनमें नीले और सफेद रंग के फूल आते हैं.



इसके फूलों का आकार गाय के कान की तरह होते हैं इसलिए इसको गोकर्ण भी कहते है.



इस फूल को शंखपुष्पी और अपराजिता भी कहा जाता है.