कभी भी सुबह उठकर बंदर या जानवरों का नाम नहीं लेना चाहिए. ऐसा करने से दिन खराब जाता है.



कभी भी कोई घर से बाहर जरूरी काम के लिए जाएं तो उसे पीछे से टोकना नहीं चाहिए.



संध्याकाल होते ही कभी भी किसी को दही, चीनी, नमक या चावल नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आप पर बुरी शक्तियां हावी हो सकती है.



भगवान के पास भोग को 10 मिनट से अधिक नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने की मनाही है.



अगर कोई आपको सफेद मिठाई,लौंग या पान भेंट करें तो उसे ग्रहण करने से बचें.



कभी भी घर से निकालते समय अपने कार्यों को किसी से साझा नहीं करना चाहिए.



वास्तु शास्त्र के मुताबिक किसी काम से घर से निकलते समय दूध को ग्रहण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपका काम पूर्ण नहीं होगा.



कभी भी खाने की थाली में जूठन नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से अन्नपूर्णा देवी नाराज होती है.



कभी भी मंदिर से आने के बाद पैरों को नहीं धोना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है.



सुबह उठते ही शीशे में देखने से दिन खराब जाता है. इसलिए कभी भी सुबह उठते ही शीशा न देखें.