वास्तु शास्त्र की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है



कुछ लोग वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर बनवाना शुभ मानते हैं



वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में बनवाना चाहिए



उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है



इस दिशा में मंदिर बनवाना शुभ माना जाता है



वास्तुशास्त्र के मुताबिक ईशान कोण में ईश्वरीय शक्ति होती है



इसीलिए घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण दिशा में बनवाना चाहिए



अगर उत्तर-पूर्व दिशा में मंदिर बनवाना संभव नहीं है तो पश्चिम दिशा (West) में मंदिर बनवाएं



दक्षिण (South) दिशा में कभी भी मंदिर नहीं बनवाना चाहिए