घर का वास्तु हमारे जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करता है.



घर के बाथरूम में हमें बहुत-सी चीजें ऐसी हैं जिन्हें नहीं रखना चाहिए.



खाली बाल्टी को कभी भी हमें बाथरूम के अंदर नहीं रखना चाहिए.



बाथरूम में बाल्टी या मग टूटा हुआ नहीं होना चाहिए, ये शुभ नहीं होता.



बाथरूम में पौधे रखना शुभ नहीं माना जाता, इसीलिए किसी भी तरीके के पौधे ना रखें.



कई बार बाथरूम को अलग लुक देने के लिए लोग तसवीरे लगा देते हैं, ध्यान रहे कटी, टूटी तस्वीरे ना लगाएं.



बाथरूम में नल से पानी वहीं टपकना चाहिए.



बाथरूम में नल से पानी वहीं टपकना चाहिए.



बाथरूम में गीले कपड़े ना छोड़े ये भी वास्तु दोष का कारण है.